मधु, एकता जैन और यास्मीन खान की खलीबली के सेट पर धमालमस्ती
पिछले दिनों वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शन और प्राची मूवीज के कमल किशोर मिश्रा व लेखक-निर्देशक मनोज शर्मा की कॉमेडी हॉरर फिल्म खली बली की शूटिंग मुंबई के ओसियन विला में संपन्न हुई। फिल्म के सेट पर मधु, एकता जैन और यास्मीन खान को धमालमस्ती के अंदाज में देखा गया। शूटिंग रिपोर्ट कवरेज करने के लिए द्वापर प्रमोटर्स के हिमांशू झुनझुनवाला ने मिडिया को सेट पर आमंत्रित किया था।
मधु ने बताया की मैं इसमें एक ऐसी डॉक्टर बनी हूं, जो यह पता लगा रही हैं कि यह किस चीज की बीमारी हैं और इस चक्कर में खलीबली मच जाती है। अब सिर्फ इतना ही कहूंगी, क्योंकि अंदर की बात बता दी तो स्टोरी खुल जाएगी। साथ ही ८ साल बाद फिर से बॉलीवुड़ में एंट्री के बारे में मधु ने कहा कि मैं काम तो कर रही थी, लेकिन साउथ की फिल्मों में कर रही थी। मुझे अच्छे रोल की तलाश थी, जो खलीबली से पूरी हो गई। मुझे अच्छा रोल मिला और मैंने तुरंत ही यह फिल्म कर ली और अब शूटिंग भी जोरो-शोरो से कर रही हूं।
एक्ट्रेस, एंकर और मॉडल एकता जैन, जिन्होंने कई टीवी सीरियल, फ़िल्मों में काम किया है और अब फिल्म खलीबली में काम कर रही है। अपने किरदार के बारे में बताते हुए एकता जैन ने कहा कि मैं इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में रूबी का किरदार अदा कर रही हूं, जो रजनीश दुग्गल के ऑफिस में सेक्रेटरी है। यह बहुत ही कॉमेडी टाइप का रोल है और मुझे करने में बहुत ही मजा आ रहा है। इतना ही नहीं तो बृजेन्द्र काला और असरानी जी के साथ कॉमेडी सीन करते वक्त बहुत कुछ सीखने को मिला है। बृजेन्द्र जी से साथ फास्ट कॉमेडी तो असरानी जी के साथ स्लो कॉमेडी करने में काफी मजा आया।
फिल्म खलीबली में यास्मीन खान ने बिंदिया का किरदार निभाया है, जो अभिनेता राजपाल यादव के अपोजिट में है। यास्मीन खान ने बताया कि मैंने इस फिल्म में बिंदिया का रोल निभाया है और मेरे पति राजपाल यादव है, जो इस बंगले के केयरटेकर है। हम दोनों बंगले की देखभाल करते है। राजपाल यादव के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में यास्मीन खान कहती है कि पहले दिन राजपाल यादव के साथ शूटिंग करते हुए थोड़ासा डर जरुर लगा था, लेकिन बाद में सबकुछ ठिक हो गया। अब हम दोनों की ट्यूनिंग अच्छी तरह से जम गई है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है और उनके साथ काम करने में मजा आ रहा है।
मधु ने बताया की मैं इसमें एक ऐसी डॉक्टर बनी हूं, जो यह पता लगा रही हैं कि यह किस चीज की बीमारी हैं और इस चक्कर में खलीबली मच जाती है। अब सिर्फ इतना ही कहूंगी, क्योंकि अंदर की बात बता दी तो स्टोरी खुल जाएगी। साथ ही ८ साल बाद फिर से बॉलीवुड़ में एंट्री के बारे में मधु ने कहा कि मैं काम तो कर रही थी, लेकिन साउथ की फिल्मों में कर रही थी। मुझे अच्छे रोल की तलाश थी, जो खलीबली से पूरी हो गई। मुझे अच्छा रोल मिला और मैंने तुरंत ही यह फिल्म कर ली और अब शूटिंग भी जोरो-शोरो से कर रही हूं।
एक्ट्रेस, एंकर और मॉडल एकता जैन, जिन्होंने कई टीवी सीरियल, फ़िल्मों में काम किया है और अब फिल्म खलीबली में काम कर रही है। अपने किरदार के बारे में बताते हुए एकता जैन ने कहा कि मैं इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में रूबी का किरदार अदा कर रही हूं, जो रजनीश दुग्गल के ऑफिस में सेक्रेटरी है। यह बहुत ही कॉमेडी टाइप का रोल है और मुझे करने में बहुत ही मजा आ रहा है। इतना ही नहीं तो बृजेन्द्र काला और असरानी जी के साथ कॉमेडी सीन करते वक्त बहुत कुछ सीखने को मिला है। बृजेन्द्र जी से साथ फास्ट कॉमेडी तो असरानी जी के साथ स्लो कॉमेडी करने में काफी मजा आया।
फिल्म खलीबली में यास्मीन खान ने बिंदिया का किरदार निभाया है, जो अभिनेता राजपाल यादव के अपोजिट में है। यास्मीन खान ने बताया कि मैंने इस फिल्म में बिंदिया का रोल निभाया है और मेरे पति राजपाल यादव है, जो इस बंगले के केयरटेकर है। हम दोनों बंगले की देखभाल करते है। राजपाल यादव के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में यास्मीन खान कहती है कि पहले दिन राजपाल यादव के साथ शूटिंग करते हुए थोड़ासा डर जरुर लगा था, लेकिन बाद में सबकुछ ठिक हो गया। अब हम दोनों की ट्यूनिंग अच्छी तरह से जम गई है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है और उनके साथ काम करने में मजा आ रहा है।
Comments