कॉमेडी अंदाज में एकता जैन
एक्ट्रेस, एंकर और मॉडल एकता जैन, जिन्होंने कई टीवी सीरियल, फ़िल्मों में काम किया है और कई स्टेज शो किए हैं हिंदी, हिंगलिश,गुजराती और संस्कृत में। इन दिनों वो आजतक न्यूज़ चैनल के टीवी शो सास बहु और बेटियाँ के एपिसोड में पूजा कँवल के साथ दया बेन के किरदार में नज़र आ रही है। इतना ही नहीं तो वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शन और प्राची मूवीज के कमल किशोर मिश्रा व लेखक निर्देशक मनोज शर्मा की कॉमेडी हॉरर फिल्म खली बली में काम भी कर रही है। इस फिल्म के सेट पर एकता जैन से बातचीत की गई।
अपने किरदार के बारे में बताते हुए एकता जैन ने कहा कि मैं इस हॉरर कॉमेडी फिल्में में रूबी का किरदार अदा कर रही हूं, जो रजनीश दुग्गल के ऑफिस में सेक्रेटरी है। यह बहुत ही कॉमेडी टाइप का रोल है और मुझे करने में बहुत ही मजा आ रहा है। इतना ही नहीं तो बृजेन्द्र काला और असरानी जी के साथ कॉमेडी सीन करते वक्त बहुत कुछ सीखने को मिला है। बृजेन्द्र जी से साथ फास्ट कॉमेडी तो असरानी जी के साथ स्लो कॉमेडी करने में काफी मजा आया।
Comments