मिथुन चक्रवर्ती, लेखक- निर्देशक मनोज शर्मा की फिल्म ‘भूतियापा’ में काम करेंगे
मिथुन चक्रवर्ती, लेखक- निर्देशक मनोज शर्मा की फिल्म ‘भूतियापा’ में काम करेंगे, जिसका निर्माण कर रहे हैं वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस के कमल किशोर मिश्रा और प्राची मूवीज। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। खबर के मुताबिक मिथुन दादा एक दम फिट हैं। उनकी बीमारी से जुड़ी जितनी भी खबरें सामने आ रही थीं, वो सब महज़ अफवाह थीं। खबरों की मानें तो इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा लखनऊ में शूट होगा और बाकी का मुंबई में। खुद मिथुन ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वो इस फिल्म में काम करेंगे। मिथुन ने कहा, मैंने स्क्रिप्ट सुनी और मुझे बहुत पसंद आई। मैं भूतियापा में काम कर रहा हूं। जब निर्देशक मनोज शर्मा मेरे पास कहानी सुनाने आया, मैंने उसी समय फ़िल्म करने के लिए हाँ कर दिया। मनोज शर्मा ने बताया की मिथुन जी के हाँ करने के बाद मैं बहुत खुश हुआ, क्यूंकि उन्होंने मेरी कहानी को पसंद किया और मेरे साथ काम करने के लिए हाँ कहा। इस फ़िल्म में मिथुन दादा के अलावा कृष्णा अभिषेक, सुगंधा मिश्रा और राजीव ठाकुर भी होंगे।
Comments