१० साल की उम्र में आशा भोंसले ने पहला गीत गाया
बॉलीवुड़ की दुनिया में गायिका आशा भोंसले का योगदान किसी से छिपा नहीं है। देश-विदेशों में आशा भोंसले की गीत काफी पसंद किए जाते है। आशा ने बचपन से ही गीत गाना शुरु कर दिया था और उन्होंने पहला गीत १० साल की उम्र में गाया था और अब उनकी उम्र ८५ साल है और इस लिहाज से पिछले ७५ साल से आशा भोंसले फिल्मों के लिए कई भाषाओं में गीत गा चुकी है। आशा भोंसले के इस योगदान के लिए हाल ही में मुंबई के यशवंत राव चौहान ऑडिटोरियम में बप्पी लाहिरी के हाथों लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड के ग्रुप एडिटर वैदेही ने बताया की मैं ये अवार्ड पिछले १० साल से करती आ रही हूं और समाज से जुड़े ऐसे लोग को सम्मानित करती हूं जिन्होंने अपने क्षेत्र में कुछ योगदान किया है।
संगीतकार बप्पी लाहिरी द्वारा अवार्ड लेते हुए आशा भोंसले ने बताया कि मेरे लिए हर अवार्ड ख़ास होता है। गीत-संगीत की दुनिया में पिछले ७५ सालों से गीत गाती आयी हूं। १० साल की उम्र में पहला गीत गाया था और अब इस उम्र में भी गीत गा रही हूं।
संगीतकार बप्पी लाहिरी द्वारा अवार्ड लेते हुए आशा भोंसले ने बताया कि मेरे लिए हर अवार्ड ख़ास होता है। गीत-संगीत की दुनिया में पिछले ७५ सालों से गीत गाती आयी हूं। १० साल की उम्र में पहला गीत गाया था और अब इस उम्र में भी गीत गा रही हूं।
Comments