टाइगर से दिशा है नाराज
टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के चर्चे तो आए दिन किसी-न-किसी बहाने देखने
को मिलते है, लेकिन इन दोनों की नाराजगी एक फिल्म की स्क्रिनिंग के दौरान देखने को
मिली। फिल्म देखने के लिए टाइगर और दिशा एक ही गाडी में पहुंचे थे, लेकिन फोटोग्राफर ने
फोटो के लिए कहा तो दिशा कुछ बोल बिना ही अंदर चली गई, फिर क्या फोटोग्राफरों ने टाइगर से दिशा को
साथ में फोटो लेने के लिए बुलाने के लिए कहा। टाइगर ने दिशा को कुछ देर में ही समझा-बुझाकर
लेकर आए।
Comments