फिल्म वूमनहुड का पोस्टर लांच

जय साईराम मूवीज और ड्रीम १६ एंटरटेन्ट्स के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म ‘वूमनहुड’ का पोस्टर लांच अंधेरी स्थित हाड रॉक कैफे में संपन्न हुआ। फिल्म के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर जितेंद्र श्रीवास्तव और को-प्रोड्यूसर युगल त्रिवेदी है। पोस्टर लांच के अवसर पर फिल्म की पूरी यूनिट और सभी कलाकार उपस्थित थे। फिल्म के मुख्य कलाकार मनविर सिंह, अक्षा परदसनी, सयाजी शिंदे, प्रमोद माउथो, राजेश शर्मा, दीपराज राना, ताहिर कमाल खान और अन्य है।

फिल्म के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर जितेंद्र श्रीवास्तव ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस फिल्म की कहानी में दम है और इस फिल्म को दमदार तरीके से बनाया जा रहा है। नारीत्व के एक ऐसे मुद्दे को दिखाया जा रहा है, जिससे समाज में एक नई बात सामने आ जाएगी। इस फिल्म की शूटिंग ३५-४० दिनों में पूरी की जाएगी और हमारी पूरी यूनिट २५ जुन से लखनौऊ, लखीनपुर, खीरी और नेपाल के लोकेशन पर शूटिंग करेंगी। इस फिल्म कुल मिलाकर ५ गीत है, जिसमें २ रोमांटिक, १ कवाली,१ आयटम नंबर और एक कॉलेज के दिनों का मौज-मस्ती वाला गाना है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर