फिल्म वूमनहुड का पोस्टर लांच

फिल्म के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर जितेंद्र श्रीवास्तव ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस फिल्म की कहानी में दम है और इस फिल्म को दमदार तरीके से बनाया जा रहा है। नारीत्व के एक ऐसे मुद्दे को दिखाया जा रहा है, जिससे समाज में एक नई बात सामने आ जाएगी। इस फिल्म की शूटिंग ३५-४० दिनों में पूरी की जाएगी और हमारी पूरी यूनिट २५ जुन से लखनौऊ, लखीनपुर, खीरी और नेपाल के लोकेशन पर शूटिंग करेंगी। इस फिल्म कुल मिलाकर ५ गीत है, जिसमें २ रोमांटिक, १ कवाली,१ आयटम नंबर और एक कॉलेज के दिनों का मौज-मस्ती वाला गाना है।
Comments