मधु की हॉरर कॉमेडी फ़िल्म ‘खली बली’ से आठ साल बाद वापसी


हेमा मालिनी की भतीजी मधू ने १९९१ में अजय देवगन साथ फिल्म ‘‘फूल और कांटे’’ में अभिनय करते हुए से बॉलीवुड में कदम रखा था, जबकि १९९१ में ही मधू ने दो मलयालम और एक तमिल फिल्म में भी अभिनय  किया था। आठ वर्ष पहले प्रदर्शित फिल्म ‘‘लव यू मि.कलाकार’’ में अभिनय करने के बाद फिल्म ‘‘रोजा’’ फेम अभिनेत्री मधू ने अभिनय से दूरी बना ली थी. लेकिन अब वह कमल किशोर मिश्रा निर्मित और मनोज मिश्रा लिखित व निर्देशित हॉरर कौमेडी फिल्म ‘‘खली बली’’ से बॉलीवुड में दूसरी बार वापसी कर रही हैं। निर्माता कमल किशोर मिश्रा ने एक साथ ‘‘खली बली’’, ‘भूतियापा’’ और ‘‘फ्लैट नंबर 420’’ फिल्मों के निर्माण की घोषणा की। फिल्म ‘‘खली बली’’ की शूटिंग मुंबई और लखनऊ में होगी। वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस और प्राची मूवीज के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म में मधू के अलावा रजनीश दुग्गल, कायनात अरोरा, असरानी, विजय राज, राजपाल यादव, हेमंत पाण्डे, योगेश लखानी और एकता जैन भी होंगे। मधू ने बताया की जब लेखक निर्देशक मनोज शर्मा मेरे पास आए और कहानी सुनाया, तभी मैंने फ़िल्म करने के लिए हाँ कर दिया था। फिल्म के किरदार के बारे में कुछ नहीं बताया पर इतना कहा की भूत नहीं हूँ फिल्म में।

Comments

Popular posts from this blog

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे