दीपिका फिर से रणवीर के साथ
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण छह साल से अफेयर कर रहे थे और फिर उन्होंने
शादी की। इन छह सालों में उन्होंने साथ में पदमावत, रामलीला और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्में की। लेकिन अब शादी के
बाद भी रणवीर सिंह दीपिका को अपनी फिल्म में लेना चाहते है और उन्होंने कपिल देव पर
आधारित फिल्म ८३ में उन्होंने दीपिका को रोमी भाटिया का किरदार दिया है,
जो बहुत ही इमोशनल है। रोमी भाटिया की एंट्री क्रिकेट के मैदान में होती है तब पति-पत्नि
के रिलेशन का इमोशनल नजराना देखने को मिलता है और यह रोमांटिक रोल अब दीपिका निभाने
जा रही है। वैसे भी इस फिल्म को-प्रोडयूसर दीपिका ही है।
Comments