''कसम पैदा करने वाले की'' का फर्स्ट लुक आउट
तन्वी मल्टीमीडिया द्वारा निर्माण की गयी फिल्म 'कसम पैदा करनेवाले की' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार यश कुमार की यह फिल्म भरपूर एक्शन से निर्मित फिल्म है जिसे फिल्म के पोस्टर में देख सकते है। फिल्म में यश के साथ एक कुत्ता और बन्दर भी है जो फिल्म में काफी मुख्य भूमिकाओं में से एक है।
Comments