मालिनी कपूर ने अपना जन्मदिन अपने सीरियल यारो का टशन के सेट पर मनाया
मालिनी कपूर जो धीरज कुमार के सीरियल
यारो का टशन में मिसेस अग्रवाल का किरदार निभा रही हैं ,इन्होंने
अपना जन्मदिन सेट पर पूरी
कास्ट के साथ मनाया। इस सीरियल को बनाया
है क्रिएटिव ऑय लिमिटेड ने और ये सीरियल सब टीवी
पर सोमवार से शुक्रवार आता है। अनिरुद्ध दवे ,सुभी
आहूजा ,राकेश बेदी ,उमेश
बाजपाई और सारे सह कलाकार ने मालिनी को
ढेर साड़ी बधाई दी।
Comments