चंद्रकांत सिंह की शार्ट फिल्म

चंद्रकांत सिंह की शार्ट फिल्म स्केपगोट कांस फेस्टिवल के कॉम्पेटीशन कैटेगरी में एंटर हो गई
स्केपगोट १५ मिनट की शार्ट फिल्म है जिसमे जानवरों पर  अत्याचारों के बारे में दिखाया गया है। चंद्रकांत सिंह जो इस फिल्म के निर्माता हैं इन्होंने बताया की पिछले साल जब मैं कांस गया था अपनी फिल्म सिक्स एक्स लेकर तब मैंने सोचा था की मैं कम्पटीशन कैटेगरी कुछ ज़रूर करूँ। मेरे एसोसिएट डायरेक्टर अजित सिन्हा ने जब मुझे कहानी सुनाई तो मुझे अच्छी लगी और मैंने हाँ कर दी इस फिल्म का निर्माण करने के लिए। हेमंत पाण्डे इस फिल्म में बहुत चैलेंजिंग रोल कर रहे हैं। अली शाह जो मेरे एसोसिएट डायरेक्टर हैं वो भी इस फिल्म में काम रहे हैं साथ में सुरेश वर्मा और कुछ लोकल आर्टिस्ट इस फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग रियल लोकेशन पर शूट की गयी है।


Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर