बाबसाहेब आंबेडकर नोबेल अवार्ड
धर्मेंद्र, पदमिनी कोल्हापुरे, धीरज कुमार, महिमा चौधरी, कुमार सानू, उदित नारायण दूसरे बाबसाहेब आंबेडकर नोबेल अवार्ड में जुहू के भाईदास हॉल आये
सनी शाह जो इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौंसिल के फाउंडर हैं,इन्होने दूसरा बाबसाहेब आंबेडकर नोबेल अवार्ड जुहू के भाईदास हॉल में आयोजित किया, जहाँ भारत के हर राज्य से लोगों को आमंत्रित किया गया। इस अवार्ड में फिल्म जगत, डॉक्टर ,वकील, पत्रकार, न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर, संगीत, बिजनेसमैन, समाज सेवक, मंत्री, सोशल वर्कर और कई क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। इस साल धर्मेंद्र, कुमार सानू, महिमा चौधरी, पद्मिनी कोल्हापुरे, संचिति सकट, एकता जैन, काजल नंदू, ब्राईट के योगेश लखानी, नविन प्रभाकर, उदित नारायण, सोनल सोनकावडे इनकम टैक्स, मुकेश ऋषि, अनिल शर्मा, राजकुमार संतोषी और कई जानेमाने मेहमानो को सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौंसिल में २१००० से ज़्यादा लोग पुरे भारत हुए हैं। ये संस्था सोशल काम करती है। इनकम टैक्स कमिश्नर सुबचन राम मुख्य अतिथि थे।
Comments