करण ने बढ़ाया कंगना की तरफ दोस्ती का हाथ
पिछले करण जौहर ने अपने शो में सैफ अली और कंगना रणौवत को बुलाया था और इस शो में कंगना के साथ बहुत बहस भी हुई थी। कंगना ने करण को बॉलीवुड़ का माफिया और भाई-भतिजावाद की उपाधि भी दी थी और इसके बाद तो करण और कंगना में शब्दों का वॉर छिड़ गया था।बॉलीवुड़ की सूत्रों का कहना है कि अब करण कंगना की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहते और करण ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि कंगना अच्छी एक्ट्रेस है और उसे पिछली पार्टी में नहीं बुलाया तो अगली पार्टी में जरुर बुलाऊंगा।
अब करण के इस तेवर देखकर तो यही कहना पड़ेगा कि वह कंगना के साथ दोस्ती करना चाहते है।
Comments