ब्राईट के योगेश लखानी
ब्राईट के योगेश लखानी को लोकमत कॉर्पोरेट एक्सीलेंस अवार्ड से मुम्बई में सम्मानित
ब्राईट के योगेश लखानी का नाम आउटडोर मीडिया में बहुत बड़ा नाम है। ज़्यादातर फिल्म, कॉर्पोरेट, राजनीतिक, इवेंट्स के प्रचार का सबसे बड़ा काम ब्राइट के पास है। इस साल योगेश लखानी को बेस्ट कॉर्पोरेट एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया। इस अवार्ड को दिया रेल मंत्री सुनील प्रभु और लोकमत के विजय दरड़ा ने। इस अवार्ड फंक्शन में योगेश लखानी की मुलाकात हुई विवेक ओबेरॉय से, महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री देवेन्द्र फडणवीस से और महाराष्ट्र के फाइनेंस मिनिस्टर सुधीर मुंगंतीवार से जिन्होंने इन्हें अवार्ड के लिए ढेर सारी बधाई दीं।
Comments