करिश्मा कपूर को नहीं करनी है दोबारा शादी
वैसे तो करिश्मा कपूर इन दिनों एक बिजमैन के साथ घूमती हुई नजर आ रही है और बॉलीवुड़ सूत्रों के मुताबिक करिश्मा और बिजमैन एक ही घर में रहते भी है। लेकिन करिश्मा कपूर फिर से शादी करने के मूड़ में नहीं है। इस बारे में करिश्मा के पापा रणधीर कपूर से पूछा तो उन्होंने बताया कि अगर करिश्मा शादी करती है तो अच्छा ही है।
Comments