ब्राइट के योगेश लखानी
ब्राइट के योगेश लखानी, अमिताभ बच्चन, पंडित बिरजू महाराज और ज़ाकिर हुसैन वसंत उत्सव २०१७ के इवेंट में
ब्राइट के योगेश लखानी मुम्बई में होनेवाले ९५ परसेंट इवेंट के आउटडोर पार्टनर होते हैं। उन्हें हर इवेंट में आमंत्रित किया जाता है। हाल ही में सहारा स्टार होटल में हुए सत्रहवें वसंत उत्सव में ब्राइट के योगेश लखानी की मुलाकात सदी के नायक अमिताभ बच्चन ,पदम विभूषण पंडित बिरजू महाराज और तबला के सरताज ज़ाकिर हुसैन से हुई। इस इवेंट में पदम विभूषण पंडित बिरजू महाराज को उत्तम वाग गेयकार अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस उत्सव का आयोजन सुरेश और पदमा वाडकर ने किया था।
Comments