हम पानी की इज़्ज़त करेंगे तो पानी हमारी इज़्ज़त करेगा, बोले आमिर खान

हम पानी की इज़्ज़त करेंगे तो पानी हमारी इज़्ज़त करेगा, बोले आमिर खानअभिनेता आमिर खान महाराष्ट्र में पानी बचाने की मुहिम का नारा बुलंद कर रहे हैं। इस काम के लिए पानी फाउंडेशन नाम NGO काम कर रहा है। महाराष्ट्र में जल संकट को देखते हुए आमिर और किरण ने पानी फाउंडेशन के जरिये एक अभियान शुरू किया है बॉलिवुड अभिनेता आमिर खान ने महाराष्ट्र में जल संरक्षण और सूखा राहत कार्यक्रम के लिए फडणवीस सरकार से गठजोड़ किया है। आमिर इस योजना में ब्रैंड ऐंबैसडर नहीं, बल्कि कम्यूनिकेटर (सूचना देने वाले) के तौर पर काम कर रहे हैं। लोगों में पानी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आमिर ने 'पानी फाउंडेशन' नामक संस्था का गठन किया है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में पानी बचाने के प्रचार-प्रसार में काम करेगी। पिछले साल पहले चरण में संस्था ने पानी बचाओ को बढ़ावा देने वाले तीन तहसीलों का चयन किया था और इस साल ३० तहसीलों में काम हो रहा है। पानी बचाओं को बढ़ावा देने के लिए कई गावों के लोग बढ़-चढ़कर काम कर रहे है। इस तरह से अब इस काम में कई लोग अपने आप जुड़ रहे है।


Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर