सीरियल ‘यारो का टशन’
अनिरुद्ध दवे और शुभी आहूजा धीरज कुमार की सीरियल ‘यारो का टशन’ में डांस कम्पटीशन
अनिरुद्ध दवे जो कि रुक जाना नहीं बंधन सुर्यपुत्र कर्ण जैसे शो में काम कर चुके हैं अब सब टीवी के सीरियल यारो का टशन में नजर आएंगे अपनी पत्नी शुभी आहूजा के साथ डांस कम्पटीशन में जिसका निर्माण किया है क्रिएटिव ऑय लिमिटेड के धीरज कुमार ने। इसमें दिलचस्प बात यह है कि वो इन दिनों काफी खुश हैं। उनकी खुशी का कारण उनकी पत्नी शुभी आहूजा हैं। क्योंकि उन्हें भी इसी शो में अपने रीयल पति के अपोजिट रोमांस करने के लिए फाइनल कर लिया गया है। जी हां आपने सही सुना। अनिरुद्ध दवे की पत्नी को उनके अपोजिट रोल के लिए साइन किया गया है।
Comments