३१ मार्च को रिलीज़ होगी ''गैंग ऑफ सिवान’''

प्रतिष्ठा का नकाब पहने हुए समाज के ठेकेदारों का पर्दाफाश करने वाली सारा इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म गैंग ऑफ सिवान३१ मार्च को रिलीज़ होगी यह फिल्म आज की ताजातरीन वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। यह फिल्म समाज के रखवालों के भ्रष्टाचार और काले चेहरों को उजागर करती है। यूँ तो गैंगवार पर कई फिल्में बन चुकी हैं, मगर सच्ची घटनाओं पर सच्ची तस्वीरें शायद ही किसी निर्माता ने लाने की कोशिश की है। इस फिल्म में सिवान के गैंगवार को रुपहले परदे पर उतारने की कोशिश की गई है।


Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर