महाराष्ट्र का हर बच्चा खेलेगा टीपीएल के साथ क्रिकेट

क्रिकेट की दुनिया में वन-डे, टी-२०, आईपीएल, वर्ल्ड कप और टेस्ट सीरिज में सिर्फ गिने-चुने ही क्रिकेटर खेलते है और सारी दुनिया देखती रहती है, लेकिन अब वक्त बदलने जा रहा है।
अब तो महाराष्ट्र का हर बच्चा क्रिकेट में अपना जौहर दिखा सकता है और वह एकदम मोफत में। ट्रू टेलेंट स्पोर्ट प्रा.लिमिटेड नामक कंपनी जहीर राना ने शुरु की है और इस कंपनी के बैनर तले क्रिकेटप्रेमियों के सपने पूरे होने वाले है। True Premier League यानी टीपीएल के मंच पर १६ राज्य, ३६ जिले, ३६१ तालुका और २२५०० गांव के बच्चे अपना जौहर दिखा सकता है और इसके लिए सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन करना है। इसके बाद सिलेक्शन प्रक्रिया होने के बाद क्रिकेट खेलने वाले बच्चों का पूरा खर्चा कंपनी करेगी।
क्रिकेट प्रेमी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए क्रिकेट की दुनिया के लिजेंड मोहम्मद अझहरुद्दीन, विनोद कांबली, चेतन शर्मा और सुनील जोशी बोर्ड मेंटर्स में है। True Sport  नामक चैनल भी लांच हुआ है और इस चैनल पर सभी क्रिकेट के प्रोग्राम लाइव दिखाए जाएंगे।
जहीर राणा ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह कन्सेप्ट अभी तक किसी ने भी लाया नहीं है और यह अनोखा प्रोजेक्ट है, जिससे कई क्रिकेट प्रेमी खिलाडियों के सपने अब पूरे हो सकते है। अपने में टैलेंट है तो वह जरुर दिखा सकता है और दुनिया के सामने आ सकता है। अब तो गली में खेलने वाला बच्चा भी बड़े स्टेडियम खेल सकता है और अपना टैलेंट दुनिया को दिखा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर