पहली बार नाना और जया साथ-साथ

अभिनेता नाना पाटेकर और अभिनेत्री जया बच्चन पहली बार फिल्मी पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। अरूणा राजे की फिल्म "झूम जिंदगी झूम" में नाना और जया पति-पत्नी के रोल में होंगे। अरूणा ने कहा नाना और जया जी मेरी फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं। फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी। फिलहाल हम बाकी कलाकारों को साइन कर रहे हैं। अरूणा ने हाल में मैटली चैलेंज्ड लोगों पर एक डॉक्युमेंट्री "एवरी क्लाउड हैज ए सिल्वर लाइनिंग" पूरी की हैं। वैसे, नाना और जया के अलावा फिल्म में जायद खान और राजवीर सिंह को साइन कर लिया गया हैं। इसके साथ ही लारा दत्ता से भी फीमेल लीड के लिए बात चल रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर