छठ माई पर पहली टेली फिल्म सूरजदेव


मैलोडी मिक्स (म्यूजिक कंपनी) प्रस्तुत टेलीफिल्म सूरजदेव - महिमा छठ माई की भोजपुरी - पूर्वी मिश्रित भाषा में बनने वाली पहली फिल्म है। वाई पी मूवीज क्रियेशंस के बैनर तले बनी इस फिल्म में छठी मईया की महिमा का गुणगान किया गया है। फिल्म की मूलकथा एक दंत कथा से प्रेरित है। एक मंदबुद्धि लड़के की छठी मईया के प्रताप से विलक्षण गुण प्राप्त करने की रोचक कथा है यह फिल्म। ठीक तीन दशक पहले महुआ डे ने हिंदी में एक फिल्म बनाई थी - छठी मईया की महिमा और उसका प्रथम प्रीमियर शो मुजफ्फरपुर में चित्रा सिनेमा में हुआ था। सूरजदेव छठी मईया की महिमा को और भी जनप्रिय बनाएगा। इस वर्ष छठ पूजा के अवसर पर जुहू बीच (मुंबई) स्थित एक बड़े मंच पर भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी मृदुल के हाथों इस फिल्म का ऑडियो-वीडियो जारी किया गया। इस अवसर पर सांसद संजय निरुपम, अशोक जाधव, अभिनेत्री तनुश्री दत्ता, गायिका विजया भारती, निर्माता अभय सिन्हा व अन्य उपस्थित थे। फिल्म के निर्देशक मणिकांत चौधरी, निर्मात्री श्वेता स्नेह, गीतकार-संगीतकार सुधाकर स्नेह, सह-निर्मात्री श्यामलता सिन्हा हैं। मुख्य कलाकार हैं उत्कर्ष अंबष्ठ, कल्पना दास, शाईस्ता राशिद, शैलेश जमियार और ज्योति राय तथा मैलोडी मैक्स के एम डी सुधाकर स्नेह हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर