छोटे परदे पर बाल कलाकारों की धूम
इन दिनों टीवी के छोटे परदे पर हर चैनल के शो अथवा धारावाहिक में बाल कलाकारों ने धूम मचाई है। कॉमेडी शो, सिंगिग शो, सिरीयल में बाल कलाकार अपनी अभिनय कला का जलवा दिखाने में कामयाब हुए हैं।
झी मराठी पर लक्स एका पेक्षा एक - छोटे चैम्पियन, कलर चैनल पर बालिका वधू, झी टीवी पर आयडिया सारेगामाप - लिटील चाम्प, कलर चैनल पर उतरन, झी टीवी पर आपकी अंतरा जैसे कार्यक्रमों में बाल कलाकारों ने अपनी अभिनय क्षमता से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है।
वैसे तो बाल कलाकार इतनी छोटी-सी उम्र में काफी मेहनत करके शोहरत के साथ पैसा भी कमा रहे हैं। इसलिए अब तो हर घर के माता-पिता अपने बच्चों को पढाई-लिखाई के साथ-साथ एक्टिंग और सिंगिग के क्लासेस ज्वाइन करवा रहे हैं। ताकि भविष्य में अपने बच्चे भी नाम और शोहरत कमाए।
अब तो यही कहना उचित होगा कि छोटी सी उम्र में बाल कलाकारों को टीवी के छोटे परदे पर काम करने का नशा जड गया है।
झी मराठी पर लक्स एका पेक्षा एक - छोटे चैम्पियन, कलर चैनल पर बालिका वधू, झी टीवी पर आयडिया सारेगामाप - लिटील चाम्प, कलर चैनल पर उतरन, झी टीवी पर आपकी अंतरा जैसे कार्यक्रमों में बाल कलाकारों ने अपनी अभिनय क्षमता से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है।
वैसे तो बाल कलाकार इतनी छोटी-सी उम्र में काफी मेहनत करके शोहरत के साथ पैसा भी कमा रहे हैं। इसलिए अब तो हर घर के माता-पिता अपने बच्चों को पढाई-लिखाई के साथ-साथ एक्टिंग और सिंगिग के क्लासेस ज्वाइन करवा रहे हैं। ताकि भविष्य में अपने बच्चे भी नाम और शोहरत कमाए।
अब तो यही कहना उचित होगा कि छोटी सी उम्र में बाल कलाकारों को टीवी के छोटे परदे पर काम करने का नशा जड गया है।
Comments