कानून हमरा मुट्ठी में सुपरहिट
यू डी मूवी एवं श्रीराम लखन प्रोडक्शन के बैनर तले बनी निर्मात्री दीपा नारायण झा की नई भोजपुरी फिल्म कानून हमरा मुट्ठी में बिहार में सुपरहिट हो गई है और दूसरे सप्ताह में भी अपार भीड़ के साथ शहर का आकर्षण बनी हुई है। उदित नारायण और सोनू त्रिपाठी प्रस्ततु तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक आनंद डी गहतराज के निर्देशन में बनी यह भव्य फिल्म बिहार के एक साथ ३५ सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली भोजपुरी की पहली फिल्म बनी गई है। सचमुच राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता टीम दीपा-उदित नारायण, आनंद गहतराज, रवि किशन, दिव्या देसाई ने दोबारा धमाल कर दिया है और कब होई गवना हमार को मिले राष्ट्रीय सम्मान को और भी प्रतिष्ठित कर दिया। रवि किशन का इन्स्पेक्टर रुप दर्शकों में खूब लोकप्रिय हो गया है और उनके पान खाने का नया अंदाज शहंशाह के अमिताभ की तरह तालियां बटोर रहा है। दिव्या के अतिरिक्त मोनालिसा और रानी चटर्जी भी इस फिल्म में एक नए गेटअप में हैं। इस फिल्म से शिवम तिवारी फिल्मी परदे पर पदार्पण कर रहे हैं। राज सेन-धीरज सेन का संगीत हिट हो गया है और एक गाना मोबाईल चोली में रखबू सिम लॉक हो जाई किशोरों की जुबान पर आ गया है। नरेंद्र पटेल का नयनाभिराम छाय़ांकन और ओमी का मादक-शैली का नृत्य फिल्म का अतिरिक्त आकर्षण है। इस तरह दीपा नारायण की पाचंवी फिल्म भी हिट है और उनकी पांचों उंगलियां फिलहाल घी में हैं।
Comments