करीना ने निभाया अलग टाइप का रोल
करीना कपूर ने ‘कुर्बान’ फिल्म में एक पीड़ित लड़की का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके बॉयफ्रेंड सैफ अली खान आतंकवादी बने हैं। करीना के अनुसार उन्होंने बहुत सोच-समझकर यह फिल्म साइन की थी, जिससे उन्हें काफी उम्मीदें हैं। वह मानती हैं कि इसके पहले वह संबंधों के आधार पर भी फिल्म कर लेती थीं। ‘मैं और मिसेज खन्ना’ को भी वह इसी श्रेणी में रखती हैं, जिसमें उन्होंने अपनी बहन करिश्मा कपूर के कहने पर काम किया। करीना कहती हैं कि मैंने कभी अपने कॅरियर को लेकर कोई योजना नहीं बनाई। मेरे सारे निर्णय त्वरित होते हैं। मैं अपनी शर्तो पर जीवन जीती हूं और इसने मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद की है। मुझमें कुछ कर दिखाने का जज्बा हमेशा रहता है और आगे भी रहेगा। काम और अपने निकट संबंधियों के प्रति मेरा दिल हमेशा धड़कता रहेगा।’ ‘कुर्बान’ में सैफ के साथ फिल्माए गए अंतरंग दृश्यों पर करीना कहती हैं, ‘वे दृश्य कहानी की मांग थे।’
करीना मानती हैं कि यह उनके अंदर की संवेदनशीलता ही है, जिसकी वजह से वह तरह-तरह के किरदार बेहतर ढंग से निभा पाती हैं।
करीना मानती हैं कि यह उनके अंदर की संवेदनशीलता ही है, जिसकी वजह से वह तरह-तरह के किरदार बेहतर ढंग से निभा पाती हैं।
Comments