हॉलीवुड फिल्म अवतार
पूरे विश्व में सर्वाधिक फिल्में बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने वाले बॉलीवुड में एक ही फिल्म ने सर्वाधिक पैसा लगाने का भी रिकॉर्ड तोड़ा है।
हाल ही में प्रदर्शित श्री अष्ट विनायक सिने वीजन लिमिटेड की फिल्म ब्लू बॉलीवुड में निर्मित सर्वाधिक मंहगी फिल्म हैं। इस फिल्म के निर्माण में ८० करोड़ रुपए खर्च किए गए। उसके बाद इसके प्रमोशन और मार्केटिंग में भी अलग से करोड़ों रुपए खर्च किए गए।
इस तरह बॉलीवुड के लिए खुशियां मनाने का वक्त है। क्योंकि भारतीय सिनेमा कला, संस्कृति के साथ साथ आधुनिक तकनिक का उपयोग फिल्म निर्माण में कर रहा है। इसके बावजूद हॉलीवुड से चुनौतियां बढ़ती जा रही है।
जहां बॉलीवुड में हर तरफ सर्वाधिक महंगी फिल्म ब्लू की चर्चाएं हैं, वहीं टाइटनिक व टरमिनेटर फेम हॉलीवुड फिल्म कार जेम्स कमरॉन एक बार फिर अपनी अगली फिल्म अवतार लेकर आ रहे हैं, जो कि न सिर्फ बजट के हिसाब से बल्कि तकनीक के हिसाब से भी सर्वाधिक महंगी व अति बेहतरीन फिल्म है।
फिल्म के मुख्य कलाकार हैं -- स्टीवन स्पीलबर्ग, पीटर जैक्शन, अब्रामस, गिलेरमो डेल टोरो। साथ ही फिल्म अवतार भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में एक साथ १८ दिसंबर को प्रदर्शित होगी।
हाल ही में प्रदर्शित श्री अष्ट विनायक सिने वीजन लिमिटेड की फिल्म ब्लू बॉलीवुड में निर्मित सर्वाधिक मंहगी फिल्म हैं। इस फिल्म के निर्माण में ८० करोड़ रुपए खर्च किए गए। उसके बाद इसके प्रमोशन और मार्केटिंग में भी अलग से करोड़ों रुपए खर्च किए गए।
इस तरह बॉलीवुड के लिए खुशियां मनाने का वक्त है। क्योंकि भारतीय सिनेमा कला, संस्कृति के साथ साथ आधुनिक तकनिक का उपयोग फिल्म निर्माण में कर रहा है। इसके बावजूद हॉलीवुड से चुनौतियां बढ़ती जा रही है।
जहां बॉलीवुड में हर तरफ सर्वाधिक महंगी फिल्म ब्लू की चर्चाएं हैं, वहीं टाइटनिक व टरमिनेटर फेम हॉलीवुड फिल्म कार जेम्स कमरॉन एक बार फिर अपनी अगली फिल्म अवतार लेकर आ रहे हैं, जो कि न सिर्फ बजट के हिसाब से बल्कि तकनीक के हिसाब से भी सर्वाधिक महंगी व अति बेहतरीन फिल्म है।
फिल्म के मुख्य कलाकार हैं -- स्टीवन स्पीलबर्ग, पीटर जैक्शन, अब्रामस, गिलेरमो डेल टोरो। साथ ही फिल्म अवतार भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में एक साथ १८ दिसंबर को प्रदर्शित होगी।
Comments