काहे बांसुरिया बजवल का भव्य संगीतमय मुहूर्त

श्री नरसिंह फिल्मस प्रोडक्शन कृत भोजपुरी फिल्म काहे बांसुरिया बजवल का संगीतमय मुहुर्त पिछले दिनों मनी सुपर साउंड रिकार्डिंग स्टूडियों में भव्य पैमाने पर संपन्न हुआ। कुमार हर्षराज के संगीत निर्देशन में फिल्म का प्रथम गीत अनुराधा पौडवाल के स्वर में रिकार्ड किया गया। उनके बाद पामेला जैन और इन्दु सोनाली ने भी गाया गाया। शेष गीतों को उदित नारायण, अनूप जलोटा, मजीरा गांगुली, मनोज मिश्र, कल्पना के स्वर में किया जा रहा है। कुल आठ गीत हैं, जिनमें सात सरोज अन्जाना के और एक डॉ विजया रानी के लिखे हुए हैं। इस फिल्म की शूटिंग नेपाल, कोलकाता, मुंबई में स्टार्ट टू फिनीश शेड्यूल के साथ शुरु होगी। मुहूर्त के इस शुभ अवसर पर कुणाल सिंह, सुदीप पांडे्य, उदय श्रीवास्तव, कल्पना शाह, विनय बिहारी मुख्य रुप से उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर