बिग बी और कम उम्र की अभिनेत्रियां

सुपरस्टार के खुर्ची पर विराजमान अमिताभ बच्चन अपने से काफी छोटी उम्र की हीरोइन के साथ नजर आएंगे। वैसे ये कोई आश्‍चर्य की बात नहीं है ऐसा अमिताभ पहले भी कई बार कर चुके हैं।

आने वाली फिल्‍म ‘द एक्‍टर’ में एक खूबसूरत जवान अभिनेत्री के पति के किरदार में नजर आने वाले है। अमिताभ इसमें फिल्‍मों के ख्‍याति प्राप्‍त अभिनेता यानी एक्‍टर अश्‍मित भार्गवा की भूमिका निभाएंगे। फिल्‍म की कहानी ए‍क लो‍कप्रिय अभिनेता के जीवन पर आधारित है। प्रीतीश नंदी ने कहा, हालांकि यह फिल्‍म दो ऐसे जोड़ो की है जिनके प्‍यार के बीच उम्र की कोई बंदिश नहीं है। उम्र के फासलों के बावजूद इन दोनों का जीवन खुशियों से भरा होगा।

अमिताभ के साथ पहले फिल्‍म ‘चीनी कम’ में तब्‍बू, फिर ‘निशब्‍द’ में जिया खान और अब लारा। क्‍या बात है कि अमिताभ उम्र के इस पायदान पर भी बॉलीवुड की जवान छोरियों के साथ पर्दे पर नजर आते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर