धारावाहिक ’सुख बाय चांस’ सोनी एंटरटेनमेंट पर
’सुख बाय चांस’ नामक नया धारावाहिक 10 नंवबर से सोनी एंटरटेनमेंट पर आरंभ हुआ है। यह धारावाहिक सोमवार से गुरुवार रात 9 बजे दिखाया जाएगा। ‘सुख बाय चांस’ मध्यम वर्ग के गुजराती संयुक्त परिवार की कहानी है। मेहता परिवार न्यूनतम वित्तीय सहारे के बावजूद संतोष की जिंदगी जी रहा है। मेहता परिवार की कहानी ऐसे बहुत से भारतीय परिवारों का नजराना है, जो विभिन्न प्रकार के और अपने आप में विशिष्ट चरित्रों वाले व्यक्तियों के साथ एक ही छत के नीचे खुशी और गम का अनुभव कर रहे हैं। हो सकता है कि वे धनी न हो, लेकिन आपसी मोहब्बत मेहता परिवार जैसे अनेक परिवारों को एक छत के नीचे जिंदगी की हकीकत का सामना करने का हौसला देती है और वे एक साथ रहते हैं।
Comments