२२ जनवरी २०१० को सलमान और विवेक के बीच होगा मुकाबला

यह खबर तो सौ प्रतिशत सच है कि २२ जनवरी २०१० को सलमान खान और विवेक ओबेराय के बीच जंगी मुकाबला होने वाला है। वैसे तो इसके पहले एश्वर्या राय की वजह से इन दोनों के बीच दरार पड़ गई थी। मगर इस बार बात कुछ फिल्मी है।
दरअसल, सलमान की नई फिल्म वीर और विवेक की नई फिल्म प्रिन्स अगले साल २२ जनवरी २०१० को रिलीज होने वाली है। इतना ही नहीं तो इन दोनों फिल्मों में नायिका विदेशी है। साथ ही प्रिन्स एक्शन फिल्म है तो वीर पिरियड फिल्म है। अब इन दो फिल्मों के बीच मुकाबला होने वाला है यानि सलमान खान और विवेक ओबेराय के बीच तो टशन का मुकाबला होगा।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर