सिया पाटील बनी पक्या भाई की आयटम गर्ल


बीग बॉलीवु़ड पिक्चर्स (बाबू) प्रस्तुत और अमृता आर्ट्स के बैनरल तले मुरली लालवाणी निर्मित मराठी फिल्म पक्या भाई में हाल ही में क्लिक निवसन स्टूडियो में अभिनेत्री सिया पाटील के ऊपर सनसनीखेज और ग्लैमरस आयटम सांग शूट किया गया है। इस आयटम गीत में पैडी कांबळे, योगेश महाजन, रोहीत बाबू व गणेश दिवेकर के साथ कई डांसरों ने भाग लिया था।
फिल्म पक्या भाई की कथा अंडरवर्ल्ड की काली दुनिया पर आधारित है और इस फिल्म में पक्या भाई की मुख्य भूमिका संजय नार्वेकर ने निभाई है। साथ ही कलाकारों में डॉ गिरीश ओक, विजय चव्हाण, अनंत जोग, डॉ विलास उजवणे, दिपक शिर्के, मधुगंधा कुलकर्णी व मोहन जोशी है। फिल्म पक्या भाई की पटकथा राजेंद्र कुमार, मुरली लालवाणी ने लिखी है और एक्शन अकबर शरीफ का है तो नृत्य अर्जुन सुनिल, कला - शंकर ढोणे का है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर