महाअक्षय चक्रबोर्ती, मदालसा शर्मा, जसलीन मथारू, जसपिंदर नरूला ने मूनवाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्ट में शिरकत की।



देवाशीष सरगम जो  मूनवाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्ट के फाउंडर, डायरेक्टर हैं, इन्होने इस साल अपने फ़िल्म फेस्ट का क्लोजिंग सेरेमनी बांद्रा के बाल गन्धर्व रंग मंदिर में किया, जहाँ भारत और विदेश के फ़िल्म से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया। इस साल पुरे विश्व से १२२ फ़िल्म आयी जिसमें से २३ फ़िल्म को फेस्टिवल में दिखाया गया। पदमश्री अनूप जलोटा जो इस फेस्ट के प्रेज़ेंटर हैं, इन्होने इस साल फेस्ट की सारी फ़िल्म देखी और उन्हें ढेर सारी बधाई दी। इस अवार्ड फंक्शन में शार्ट फ़िल्म के निर्माता ,निर्देशक और कलाकार आये। महाअक्षय चक्रबोर्ती, मदालसा शर्मा, अंजन श्रीवास्तव, मीता वशिष्ठ, ऋतुराज, आनंद जोग, प्रीति भल्ला, जसलीन मथारू,    जसपिंदर नरूला,पापु मालू, पंडित सुवाषित राज, सुहर्ष राज, राज्यपाल डी वाई पाटिल और कई सितारे इस इवेंट में आये।  

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर