Beautiful Trisha Khan ki film Aankh Micholi ki shooting puri

खूबसूरत त्रिशा खान की फिल्‍म ‘आंख मिचौली’ की शूटिंग कंप्‍लीट

यश & राज इंटरटेंमेंट के बैनर तले बन रही एन आर घिमरे की भोजपुरी फिल्‍म ‘आंख मिचौली’ की शूटिंग कंप्‍लीट हो चुकी है। इस फिल्‍म की शूटिंग लखनऊ और नेपाल की खूबसूरत वादियों में की गई है।  फिल्‍म को लेकर फिल्‍म की पूरी कास्‍ट उत्‍साहित है, लेकिन ‘आंख मिचौली’ में एक अहम किरदार में नजर आने वाली खूबसूरत अभिनेत्री त्रिशा खान कुछ ज्‍यादा ही एक्‍साइटेड हैं। त्रिशा खान फिल्‍म के पैके अप के बाद से ही इसकी चर्चा करते अक्‍सर नजर आ जाती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर