शबाब साबरी का गाया दबंग ३ का गीत हुड हुड दबंग आजकल धमाल कर रहा है।

शबाब साबरी जिन्होंने सलमान ख़ान के लिए कई बड़े गीत गाये ,इनका नया गीत दबंग ३ में आ गया है - हुड हुड दबंग। ये गीत सभी जगह धमाल कर रहा है। इस गीत का संगीत दिया है साजिद वाजिद ने और गीत लिखा है जलीस शेरवानी और दानिश साबरी ने। प्रभु देवा ने फ़िल्म का निर्देशन किया है।इस धमाल गीत की शूटिंग लखनऊ में हुई है। शबाब साबरी कहते हैं की मैं संगीतकार साजिद वाजिद का शुक्रगुज़ार हूँ जिन्होंने मुझे इतना कमाल का गीत गाने के लिए दिया। शबाब साबरी ने ये भी कहा की आज वो जो कुछ भी है ,वो अपने पिता इक़बाल साबरी और चाचा अफ़ज़ल साबरी की वजह से हैं। शबाब ने अपना सबसे पहला गीत तेरी जवानी बड़ी मस्त मस्त है गाया था फ़िल्म प्यार किया तो डरना क्या के लिए। अभी तक शबाब साबरी ने २०० से ज़्यादा गीत गा चुके हैं। कुछ बड़े गीत हैं -दबंग का हमका पीनी है ,एजेंट विनोद का दिल मेरा मुफ्त का ,जय हो का तेरे नैना ,वीर का पवन उड़ाय बतियाँ ,बोल बच्चन का चलाओ न नैनो के बाण रे ,सिंह इज़ ब्लिंग का दिल करे चूं चा और कई बड़ी फ़िल्म। शबाब साबरी ने सलमान ख़ान के लिए लगभग २० से ज़्यादा गाने गाये हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे