हिंदी फ़िल्म एक्स रे -द इनर इमेज ने पहले दिन एक करोड़ के ऊपर कमाई की।
निर्माता प्रदीप के शर्मा की हिंदी फ़िल्म एक्स रे -द इनर इमेज ने पहले ही दिन में एक करोड़ से ज़्यादा कमा लिया है। फ़िल्म ४०० से ज़्यादा सिनेमाघरों में लगी है और लोगों को बहुत पसंद आ रही है। फ़िल्म के निर्देशक हैं राजीव रुइया। फ़िल्म की कहानी लिखी है राम पाटिल ने। फ़िल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर में हुआ है। इस फ़िल्म में राहुल शर्मा और यशवी कपूर ने कमाल का काम किया। ये इनकी पहली फ़िल्म है। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग सात कैमरे से की गई है। इस फिल्म का संगीत दिया है राज आशु ने और इस फ़िल्म का गीत जिगलिया सबको बहुत पसंद आ रहा है जिसे स्वाति शर्मा ने गाया है। ये फ़िल्म मीडिया और लोगों को बहुत पसंद आ रही है। हम फ़िल्म से जुड़े सभी को फ़िल्म की सफलता के लिए बधाई देते हैं।
Comments