हिंदी कॉमेडी हॉरर फ़िल्म खली बली में कलाकारों की धम्माल मस्ती
वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस और प्राची मूवीज के कमल किशोर मिश्रा व लेखक और निर्देशक मनोज शर्मा की हिंदी कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘खली बली’ की शूटिंग जोरों-शोरों से शुरु हो चुकी है और इस फिल्म में कलाकार हैं धर्मेंद्र, मधु, कायनात अरोरा, रजनीश दुग्गल, विजय राज, हेमंत पांडे, राजपाल यादव, एकता जैन, यासमीन ख़ान, असरानी व योगेश लखानी। कलाकारों की लिस्ट इतनी लंबी है कि फिल्म सेट पर धम्माल मस्ती का माहौल देखने को मिलता है। पिछले दिनों मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग संपन्न हुई। फिल्म के सेट पर सभी कलाकारों से बातचीत हुई। पेश हैं धर्मेंद्र, कायनात अरोरा, मधु, एकता जैन और यास्मीन खान से हुई बातचीत के मुख्य अंश – धर्मेंद्र - धरमजी फिल्म की शूटिंग को काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं। फिल्म खली बली में वह मनोचिकित्षक का किरदार निभा रहे हैं। यह पहली बार है कि धर्मेंद्र अलग जोनर की हॉरर कॉमेडी फिल्म में काम कर रहे हैं। कायनात अरोरा - ग्रैंड मस्ती में विवेक ओबेरॉय के साथ नज़र आई अभिनेत्री कायनात अरोरा सहारनपुर जैसे छोटे शहर से बॉलीवुड आयी एक स्वाभिमानी और बिंदास लड़की है, जिसने अक्षय कुमार अभिनीत फ़िल्म 'खट्...