इंटरव्यू - अक्षा परदसनी
फिल्म वूमनहुड के पोस्टर लांचिग के अवसर पर मुख्य नायिका अक्षा परदसनी से बॉलीवुड़ मार्केट के संपादक शंकर मराठे बातचीत की। प्रस्तुत है मुख्य अंश – क्या आपकी वूमनहुड यह पहली हिंदी फिल्म है ? यह मेरी पहली हिंदी फिल्म है और इस फिल्म के जरिए मैंने बॉलीवुड़ की दुनिया ने जोरदार एंट्री की है, लेकिन मैंने अब तक साथ में १५ से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। साथ ही डाबर जैसे कई अन्य प्रोडक्ट के लिए मॉडलिंग भी की है। वूमनहुड में आपका रोल किस तरह का है ? इस फिल्म में मैं मुख्य भूमिका अदा कर रही हूं और मेरा रोल बहुत ही पावरफुल और दमदार है। अभी सिर्फ इतना ही बता सकती हुं। इस फिल्म की खासियत क्या है ? फिल्म का नाम ही जबरदस्त है और इस फिल्म की कहानी नारीत्व के ऊपर आधारित है। इस फिल्म के माध्यम से महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के एक ऐसे मुद्दे को दिखाया जा रहा है।