दादा कोंडके ने बकरी को चॉकलेट का लालच दिखाया था
फिल्मी दुनिया में कलाकारों के साथ जानवरों को भी काम करना पड़ता है, लेकिन जानवर का मूड
अच्छा होने पर अच्छा परफॉ्मेंस देते है और मूड नहीं होने पर काफी परेशानी का सामना
सेटपर मौजूद यूनिट को करना पड़ता है। ऐसा ही जानवरों के साथ शूटिंग करने का किस्सा
मराठी फिल्म ‘एकटा जीव सदाशिव’ में घटित हुआ था।
दादा कोंडके और उषा चव्हाण स्टारर मराठी फिल्म ‘एकटा जीव सदाशिव’ में एक बकरी भी काम कर रही थी और बकरी ने
पूरी फिल्म में अच्छा काम किया है। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी, उस समय जब कहानी के
मुताबिक दादा कोंडके गांव छोडकर जाता है, तो उस समय बकरी को उनके पीछे चले जाना था, लेकिन बकरी जाने को
तैयार नहीं थी, तब दादा कोंडके ने शॉट फिल्माने से पहले बकरी को चॉकलेट का लालच
दिखाया और तुरंत यूनिट को इशारा करके शॉट ले लिया।
Comments