डॉक्टर ख़ुशी गुरुभाई ठक्कर ने पहला परफेक्ट मिसेस इंडिया अन्नोउंस किया ब्राईट के योगेश लखानी, सेज़ल शर्मा और अभय रायचंद के साथ।
परफेक्ट वोमेन मैगज़ीन के डॉक्टर ख़ुशी
गुरुभाई ठक्कर और गुरुभाई ठक्कर ने ब्राईट के योगेश लखानी के साथ मिलकर ने पहला परफेक्ट
मिसेस इंडिया २०१८ अन्नोउंस किया अंधेरी के ब्राईट टेरेस पर जहाँ इन्होने दस
कंटेस्टेंट को इंडिया के अलग अलग शहरों से बुलाया और मीडिया से रूबरू कराया। सेज़ल शर्मा ,दीपांश गर्ग और
अतुल पटेल अपनी फ़िल्म गेम पैसा लड़की को प्रमोट करने और सभी कंटेस्टेंट को
शुभकामनायें देने आये वहीँ अभय रायचंद और प्रफुल तिवारी अपनी फ़िल्म भागते रहो को प्रमोट करने
आये । परफेक्ट मिस एंड मिस्टर टीन की विजेता भूमिका सिन्हा ने
अपने विचार मीडिया और कंटेस्टेंट से शेयर किये। मेन इवेंट २९ सितम्बर को मुंबई में
होगा। लैक्मे, अश्लेषा, टेली चस्का, गोल्ड जिम इस इवेंट के पार्टनर हैं।
Comments