लिव इन सम्राट


अनूप जलोटा पहली शादी सोनाली सेठ से हुई, जो तलाक लेने के बाद गायक और तब उनके तबला वादक रूप कुमार राठौड़ की पत्नी बन गईं।

इसके बाद बीना भाटिया से उन्होंने ब्याह रचाया। मगर उस रिश्ते की परिणती भी तलाक में हुई। तीसरी शादी उन्होंने पूर्व पीएम आई के गुजराल की भांजी और डायरेक्टर शेखर कपूर की पहली पत्नी मेधा गुजराल से की। साल २०१४ में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया।

फिर ये इजरायल की मॉडल रीना के साथ लिव इन मे रहे। फिर एक सर्विया की मॉडल के साथ लिव इन मे रहे । बाद में २९ साल की जशलीन मथारू के साथ लिव इन मे रहने के बाद शादी करने जा रहे है ।
अर्थात ....बन्दा भजन इत्यादि तो  Part time में गाता रहा है।

सोर्स – बॉलीवुड मिडिया ग्रुप

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर