मलाड वेस्ट के साईनाथ रोड के श्री साईं दर्शन मित्र मंडल ने इस साल एको फ्रेंडली लकड़ी के गणेश जी बनाये।


 
इस साल मलाड वेस्ट के साईनाथ रोड के श्री साईं दर्शन मित्र मंडल ने  एको फ्रेंडली लकड़ी की गणेश प्रतिमा बनाई। इस प्रतिमा को बनाने के लिए लकड़ी, गत्ता, पेपर और चावल का पानी इस्तेमाल किया। हर साल मलाड वेस्ट के साईनाथ रोड के श्री साईं दर्शन मित्र मंडल कुछ अलग प्रकार की एको फ्रेंडली गणपति बनाते हैं रात में जाग जाग कर। कभी खिलौने के गाड़ी से, कभी पेंसिल से, कभी चॉकलेट से, कभी फुटबॉल से, कभी पुराने सिक्के से और कभी मसाले से। ये पंडाल मलाड सबवे के पास है। आप आये और बाप्पा का आशीर्वाद लें।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर