सनी लीओन ने चौथे ब्राइट अवार्ड की ट्रॉफी को लॉन्च किया साथ में परफेक्ट मिसेस इंडिया का क्राउन अनवील किया अंधेरी के बॉलरूम बाई बी सी बी में।
सनी लियोन और ब्राईट के योगेश लखानी ने मिलकर
के चौथे ब्राईट अवार्ड ट्रॉफी का अनावरण किया था। जेसल वोरा ने सनी लीओन की ड्रेस
इस इवेंट के लिए डिज़ाइन की। ब्राइट अवार्ड ट्रॉफी बिज़नेस से जुड़े लोगों को दिया
जाता है और ये अवार्ड फ़िल्मी कलाकार द्वारा दिया जाता है। सनी लीओन ने योगेश लखानी
को इस अवार्ड के लिए बधाई दी और उनको बर्थडे के लिए शुभकामनायें दीं। योगेश लखानी
ने इस इवेंट पे अपने सामाजिक कार्यों के बारे में मीडिया को बताया। योगेश लखानी ने
ये भी बताया की वो जल्द ही गरीबों के लिए कांदिवली में एक हॉस्पिटल बना रहे हैं
मातोश्री जयाबेन हिम्मतलाल चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ। डॉक्टर ख़ुशी ठक्कर और गुरुभाई
ठक्कर ने मीडिया को पेजेंट के बारे में बताया। राखी सावंत, निकिता रावल, अली ख़ान, तनीषा सिंह और काइरा राजपूत ने योगेश
लखानी को इवेंट के लिए बधाई दी। सैफ अली ख़ान, संजय दत्त, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, सलीम मर्चेंट, मीत ब्रदर्स, गणेश आचार्य और कई कलाकार २५ सितम्बर
को अवार्ड में आएंगे।
Comments