ऑस्ट्रेलियन कौंसल जनरल टोनी हूबर ने अँधेरी के चेशायर होम्स में सोलर पावर सिस्टम का उद्घाटन किया


चेशायर होम्स इंडिया की शुरुआत मुंबई में सन १९५५ में हुई थी ग्रुप कप्तान लियोनार्ड चेशायर के हाथों। इस संस्था को ऑस्ट्रेलियन कौंसल जनरल मुंबई ने ३० किलोवाट की क्षमता वाला सोलर पावर सिस्टम डायरेक्ट ऐड प्रोग्राम के तहत दिया।
चेशायर होम्स इंडिया अलग अलग तरह के आर्गेनिक सब्ज़ी उगाते हैं, आर्गेनिक खाद बनाते हैं वेस्ट रीसायकल करके और प्लास्टिक के इस्तेमाल के रुकने के बाद जुट और कपडे के बैग बनाते हैं और उन्हें बेचते हैं ताकि यहाँ रहनेवाले और काम करने वाले लोगों का पालन पोषण हो सके।
इस फंक्शन में सोलर पावर सिस्टम का उद्घाटन करने ऑस्ट्रेलियन कौंसल जनरल टोनी हूबर आये। इस इवेंट में उनके अलावा वाईस कौंसुल ऑस्ट्रेलियाई कांसुलेट टीम हॉल आये जहाँ चेशायर होम्स इंडिया के डॉक्टर बकुल मेहता, शेरले सिंह और चेयरमैन पी एम जॉन ने सभी लोगों का स्वागत किया। इस इवेंट में दिव्यांग बच्चों ने ख़ूब डांस किया जिसे मेहमानों ने खूब पसंद भी किया। बाद में टोनी हूबर सभी दिव्यांग लोगों से मिले।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर