निर्देशक गजेंद्र अहिरे ने कहा रिश्तों का सेलेब्रेशन बोले तो ‘सोहळा’


मराठी फिल्म इंडस्ट्री में हटके और नए सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने के लिए निर्देशक गजेंद्र अहिरे का नाम जाना जाता है। अब मराठी दर्शकों के लिए गजेंद्र अहिरे फिल्म सोहळा लेकर आ गए है

के सी बोकाडिया और सुरेश गुंडेचा और निर्देशक गजेंद्र अहिरे ने मराठी फिल्म सोहळा के पोस्टर और ट्रेलर लांच के लिए फिल्म के कलाकार, क्रू और मेहमानों को जुहू स्थित सी प्रिंसेस होटल में आमंत्रित किया। इवेंट में सचिन  पिळगांवकर, विक्रम गोखले, शिल्पा तुलस्कर आए और जी ईटीसी बॉलीवुड बिजनेस के कोमल नाहटा के साथ पोस्टर और ट्रेलर लांच किया। इस इवेंट में निर्देशक गजेंद्र अहिरे के साथ बातचीत हुई, तो उन्होंने कहा कि यह फिल्म बोले तो रिश्तों का सेलेब्रेशन है।

Comments

Popular posts from this blog

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे