पूनम पांडे ने फुटबॉल मैच के फाइनल देखने के लिए १ करोड़ माँगे


पूनम पांडे इस साल फूटबाल मैच के फाइनल गेम की स्क्रीनिंग के लिए नेपाल में एशिया के सबसे बड़े क्लब डेजावू काठमांडू जाएंगी, जिसके लिए पूनम ने एक करोड़ माँगे हैं। इस फुटबॉल मैच को वो क्लब के मेंबर्स के साथ देखेंगी। क्लब के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज श्रेष्ठा ने बताया की - ये हमारे लिए ख़ुशी की बात है की पूनम पांडे हमारे क्लब में मेहमानों के साथ मैच देखेंगी। जब पूनम से हमने पूछा इस इवेंट के बारे में तो उन्होंने बताया की मैं नेपाल में ऑडिएंस के साथ मिलूंगी और मैच देखूंगी।

Comments

Popular posts from this blog

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे