Rashmi Desai & Yogesh Lakhani meet at International Bhojpuri Film Award


ब्राईट के योगेश लखानी को बेस्ट आउटडोर कंपनी का अवार्ड मलेशिया में हुए इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड में मिला।

ब्राईट आउटडोर के मालिक योगेश लखानी का नाम आउटडोर बिजनेस में सबसे बड़ा नाम है,१०० में से ९० फ़िल्म का प्रचार वो करते हैं। 

योगेश लखानी को बेस्ट आउटडोर कंपनी का अवार्ड मलेशिया में हुए इंटरनेशनल भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में मिला। अवार्ड मिलने पर योगेश लखानी ने बताया कि यह मेरे लिए ये एक खास अवार्ड है और मैं इस अवार्ड को जितने के लिए अपने माता पिता, रिलेटिव, दोस्त, मेरे कंपनी के स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ। 

इस अवार्ड में इनकी मुलाकात भोजपुरी के सारे स्टार्स से हुई जिनमें थे कृष्णा अभिषेक, रवि किशन, मनोज तिवारी, निरहुआ, दिनेश लाल यादव, रश्मि देसाई, विनय आनंद, कुमार सानू और कई कलाकार।

Comments

Popular posts from this blog

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे