कबीर (अदनान खान) ने सीरियल ‘इश्क सुभान अल्लाह’ में जारा (ईशा सिंह) को स्कूटी का तोहफा दिया


कबीर (अदनान खान) ने सीरियल इश्क सुभान अल्लाह में जारा (ईशा सिंह) को स्कूटी का तोहफा दिया। जारा बहुत ही उत्साहित हो गई है और उसने कबीर के साथ स्कूटी की सवारी का आनंद लिया। रीमा और इमरान ने भी इस खुशी के पल का आनंद लिया। इस सप्ताह यह सिक्वेंस आने वाला है। जी टीवी पर सीरियल इश्क सुभान अल्लाह सोमवार से शुक्रवार रात १० बजे प्रसारीत हो रहा है। क्रिएटिव आई लिमिटेड द्वारा निर्मित इस सीरियल के निर्माता हैं धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर और सुनील गुप्ता।

Comments

Popular posts from this blog

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे