‘आपसे प्यार हो गया’ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग हुई संपन्न

लाफिंग कलर्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले आपसे प्यार हो गयानाम के गाने पर म्यूजिक वीडियो की शूटिंग संपन्न हुईमशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल एवं ग़ज़ल गायक जसवंत सिंह की आवाज़ में स्वरबद्ध एक रोमांटिक गाने पर इस म्यूजिक वीडिओ का फिल्मांकन किया गया| अनुराधा पौडवाल और जसवंत सिंह ने भी इस म्यूजिक वीडियो में अभिनय किया हैइसके अलावा इसमें अभिनेता गौतम सूरी, अभिनेत्री उर्वशी परदेशी और दिवाकर ध्यानी ने भी काम किया है|

जसवंत सिंह के संगीत निर्देशन में तैयार इस गाने को राजकुमार अंजुमने लिखा है और इसकी ख़ास बात ये है की, इसमें पहली बार ग़ज़ल के साथ रैप म्यूजिक को भी रखा है, जो अपने आप में संगीत के क्षेत्र में एक नया प्रयोग है| गायक और संगीतकार शांतनु गुप्ता ने इस म्यूजिक वीडियो में ना सिर्फ रैप गाया है, बल्कि साथ ही खुद उन्होंने इस पर अभिनय भी किया है|

ग़ज़ल गायकी में अनुराधा पौडवाल और जसवंत सिंह दस साल बाद इस गाने के ज़रिये फिर से एक साथ आये हैं|
इस रोमांटिक म्यूजिक वीडिओ का निर्देशन जाने माने निर्देशक प्रभाकर शुक्ला ने किया है, प्रभाकर शुक्ला चार सौ से ज्यादा विज्ञापन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं, इसके अलावा उन्होंने फीचर फिल्म और शॉर्ट फिल्मों का निर्देशन भी किया है|

आप से प्यार हो गयानाम के इस गाने पर सभी कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है, ये अपने तरह का एक ख़ास गाना है, जिसमे मेलोडी के साथ साथ आज के युवाओं की पसंद का भी खयाल रखा गया है|

लाफिंग कलर्स इंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत ये म्यूजिक वीडियो बहुत जल्द रिलीज़ होगा|

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर