अजय आनंद की अगली फिल्म ‘जाएं तो कहां जाएं’
बॉलीवुड
में पिछले दो दशक से सक्रिय पूर्णिया के फिल्म मेकर अजय आनंद धीरे धीरे सफलता का
परचम लहराने में कामयाब हो रहे हैं। अजय आनंद की दो फिल्में ‘लंगड़ा राजकुमार’ तथा ‘अपना अमिताभ तो सुपर हिट है’ प्रदर्शन के लिए तैयार है, वहीँ
अजय अब अपनी अगली फिल्म ‘जाएं तो कहां जाएं’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। महिलाओं की सुरक्षा और
सेक्सुअल हरास्मेंट पर केंद्रित फिल्म की कहानी का सार है और महिलाएं कही भी सुरक्षित
नहीं है। महिलाएं आखिर जाएं तो कहां जाएं।
सुशांत-किर्ती
में कुछ कुछ चल रहा है
सुशांत
सिंह राजपूत और किर्ती सेनॉन में कुछ कुछ चल रहा है, यह
तो आए दिन किसी न किसी खबर के माध्यम से पता चलता है। यह दोनों स्टार सबकुछ खुले
आम मिडिया के सामने करते है, लेकिन इन दिनों में अफेयर चल रहा
है। इस बात को कबूल नहीं करते। इसलिए तो टीवी चैनल वाले कहते है कि सुशांत और
किर्ती में कुछ कुछ चल रहा है।
Comments