सचिन पिळगांवकर, विक्रम गोखले, शिल्पा तुलस्कर मराठी फ़िल्म सोहळा के पोस्टर व ट्रेलर लांच पर जुहू स्थित सी प्रिंसेस होटल आए




के सी बोकाडिया और सुरेश गुंडेचा और निर्देशक गजेंद्र अहिरे ने मराठी फिल्म सोहळा के पोस्टर और ट्रेलर लांच के लिए फिल्म के कलाकार, क्रू और मेहमानों को जुहू स्थित सी प्रिंसेस होटल में आमंत्रित किया। 

इवेंट में सचिन  पिळगांवकर , विक्रम गोखले, शिल्पा तुलस्कर आए और जी ईटीसी बॉलीवुड बिजनेस के कोमल नाहटा के साथ पोस्टर और ट्रेलर लांच किया। 

इस फ़िल्म का निर्माण अरिहंत फ़िल्म प्रोडक्शंस बैनर कर रही है, जिसके निर्माता हैं सुरेश गुण्डेचा और सोहन बोकाडिया। इस फ़िल्म के निर्देशक हैं गजेंद्र अहिरे, संगीतकार हैं नरेंद्र भिड़े और कोरियोग्राफर हैं फुलवा खामकर। के सी बोकाडिया पहली बार मराठी फ़िल्म बना रहे हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर